Without Credit Score 20000 Loan: पाए ₹20,000 का लोन बिना क्रेडिट स्कोर के, सिर्फ ऐसे करें आवेदन

Without Credit Score 20000 Loan: अगर आपका CIBIL स्कोर नहीं है या खराब है तो आपको लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कई NBFCs और डिजिटल लोन ऐप बिना क्रेडिट स्कोर के भी ₹20,000 तक का लोन दे रहे हैं। ये लोन खास उन लोगों के लिए होते हैं जिन्होंने पहले कभी लोन नहीं लिया है या जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत कम है।

आजकल ऑनलाइन लोन प्रोसेस बहुत आसान हो गया है। कुछ मिनटों में आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपकी प्रोफाइल सही है तो लोन अप्रूवल भी कुछ ही घंटों में हो जाता है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि बिना CIBIL स्कोर के ₹20,000 का लोन कैसे ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Without Credit Score 20000 Loan Overview

पोस्ट का नाम Without Credit Score 20000 Loan
लोन अमाउंट₹1,000 से ₹20,000 तक
ब्याज दर18% – 36% सालाना
लोन अवधि3 महीने – 24 महीने
CIBIL स्कोर की जरूरतनहीं
गारंटी / कोलेटरलनहीं चाहिए
EMI विकल्पउपलब्ध
लोन अप्रूवल समय5 मिनट से 24 घंटे

बिना क्रेडिट स्कोर के ₹20,000 लोन क्या है?

बिना क्रेडिट स्कोर के ₹20,000 का लोन एक प्रकार का इंस्टेंट पर्सनल लोन होता है, जिसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका CIBIL स्कोर अच्छा नहीं है या जिन्होंने पहले कभी लोन नहीं लिया। इस तरह के लोन में बैंक और NBFCs आपके क्रेडिट स्कोर की जगह आपकी इनकम, बैंक स्टेटमेंट और रोजगार की स्थिति को आधार बनाकर लोन अप्रूव करते हैं।

आजकल कई ऑनलाइन लोन ऐप और NBFC कंपनियां यह सुविधा दे रही हैं, जहां बिना ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग के कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है।

बिना सिबिल स्कोर के पाए ₹35,000 का लोन, सिर्फ ये काम कर दें

₹20,000 लोन पर ब्याज दर कितनी होगी?

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेने पर ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से ब्याज दर इस प्रकार हो सकती है:

  • NBFCs में ब्याज दर – 18% से 36% सालाना
  • Instant Loan Apps में ब्याज दर – 20% से 40% सालाना
  • P2P Lending में ब्याज दर – 24% से 45% तक हो सकती है

अगर आप छोटी अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो ब्याज दर अधिक होगी, लेकिन लंबी अवधि का लोन लेने पर EMI कम हो सकती है।

बिना CIBIL स्कोर के लोन के लाभ

  • लोन अप्रूवल के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती
  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिससे बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती
  • 10 मिनट से 24 घंटे में लोन अप्रूवल मिल जाता है
  • मिनिमम डॉक्यूमेंट्स के साथ लोन मिल जाता है
  • पहली बार लोन लेने वालों के लिए अच्छा विकल्प है ।

पिरामल फाइनेंस दे रहा ₹10 लाख का लोन, 5 साल में इतना EMI, ऐसे करें अप्लाई

₹20,000 के लोन के लिए पात्रता

  • लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 60 साल तक होनी चाहिए।
  • लोन पाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • और आपकी मासिक आय कम से कम ₹10,000 या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके पास सैलरी होनी चाहिए यानी कि आप या तो एक सैलरीड कर्मचारी होने चाहिए या फिर खुद का बिजनेस करने वाले सेल्फ-इंप्लॉयड व्यक्ति होने चाहिए।
  • लोन आवेदन के लिए आपके पास पिछले 3 से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए ।

बिना CIBIL स्कोर के लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट
  • पता प्रमाण – बिजली का बिल, राशन कार्ड या आधार कार्ड
  • इनकम प्रमाण – सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या ITR रसीद
  • बैंक डिटेल्स – लोन की राशि ट्रांसफर करने के लिए एक्टिव बैंक अकाउंट

बिना क्रेडिट स्कोर के ₹20,000 लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसी लोन ऐप जैसे KreditBee, NIRA, MoneyTap या PaySense को अपने फोन में डाउनलोड करना है।
  • जब ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसे खोलना है और फिर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद ऐप में जाकर अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंक की जानकारी भरनी है।
  • जब सारी जानकारी सही से भर लो, तो लोन अमाउंट को सेलेक्ट करना है और यह तय करना है कि तुम कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हो।
  • अब आपको अपने जरूरी KYC डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है।
  • अगर आपकी सारी जानकारी सही होगी और कंपनी को सबकुछ ठीक लगेगा तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

बिना CIBIL स्कोर के लोन लेने के नुकसान

  • ब्याज दर सामान्य लोन की तुलना में अधिक हो सकती है
  • कुछ लोन ऐप्स छिपे हुए चार्जेस ले सकते हैं, इसलिए शर्तें ध्यान से पढ़ें
  • लोन राशि सीमित होती है (₹1,000 – ₹20,000)
  • कुछ कंपनियां प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क ले सकती हैं

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon