Without CIBIL Score Loan App 2025: चिंता नहीं, पाएं ₹50,000 तक का लोन, बिना सिबिल के, यहाँ से ऐसे करें अप्लाई

Without CIBIL Score Loan App 2025: आजकल जिंदगी इतनी तेज हो गई है कि कब, कहाँ, कैसे पैसों की जरूरत पड़ जाए, इसका अंदाजा भी नहीं होता। कभी मोबाइल की मरम्मत करवानी हो, कभी बच्चों की फीस भरनी हो या फिर अचानक से कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए। ऐसे वक्त में सबसे पहले जो दिमाग में आता है वो है लोन। लेकिन जैसे ही हम लोन के बारे में सोचते हैं, सामने आ जाता है एक बड़ा सवाल– CIBIL Score

अब बहुत सारे लोगों का या तो सिबिल स्कोर बना ही नहीं है क्योंकि उन्होंने पहले कभी लोन नहीं लिया होता या फिर उनका स्कोर खराब होता है, किसी पुरानी गलती की वजह से। और बैंक वाले सीधे मना कर देते हैं तो फिर ऐसे लोगों का क्या? क्या उन्हें कभी लोन नहीं मिलेगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो अगर आप भी इस तरह का लोन लेना चाहते हैं, वो भी बिना किसी झंझट और लाइन में लगे, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इसमें हम आपको बताएंगे- कौन-कौन से ऐप्स लोन दे रहे हैं, क्या दस्तावेज लगेंगे, कैसे अप्लाई करें और किन बातों का रखें ध्यान।

Without CIBIL Score Loan App 2025 Overview

पोस्ट का नामWithout CIBIL Score Loan App 2025
लोन की राशि₹3,000 से ₹50,000 तक
ब्याज दर12.75% से शुरू
लोन अवधि90 दिन से 12 महीने तक
आवेदन का तरीकापूरी तरह ऑनलाइन
क्या CIBIL स्कोर जरूरी है?नहीं
प्रोसेसिंग टाइम5 से 15 मिनट में

Without CIBIL Score Loan App 2025 क्या है ?

ये वो मोबाइल ऐप्स हैं जो बिना आपके CIBIL स्कोर को देखे, सिर्फ आपके आधार, पैन, मोबाइल नंबर और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर आपको पर्सनल लोन देते हैं। इन ऐप्स का मकसद उन लोगों को लोन सुविधा देना है, जिनका स्कोर अच्छा नहीं है या स्कोर बना ही नहीं है। ये ऐप्स खासकर डिजिटल इमेज यानी आपकी मोबाइल और बैंकिंग एक्टिविटी देखकर तय करते हैं कि आप लोन के लायक हैं या नहीं।

आपको कोई लंबा-चौड़ा प्रोसेस नहीं करना होता, बस ऐप डाउनलोड कीजिए, KYC कीजिए और लोन अप्लाई कर दीजिए । अगर आपकी जानकारी सही है तो मिनटों में पैसे आपके खाते में।

 IndusInd बैंक दे रहा है बिना इनकम प्रूफ ₹2 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Without CIBIL Score Loan App Interest Rate

  • Shriram Finance – 12.75% से शुरू
  • LazyPay – 13.5% से
  • SmartCoin – 13.75% से
  • MoneyTap – 13.99% से
  • KreditBee – 14.5% से
  • Finable Finance – 14% से
  • Home Credit – 15% से

Without CIBIL Score Loan App 2025 के लाभ

  • बिना सिबिल स्कोर के भी लोन मिल जाता है।
  • पूरा प्रोसेस मोबाइल से ही किया जा सकता है।
  • कोई गारंटी या को-ग्यारंटर की जरूरत नहीं।
  • 3,000 से ₹50,000 तक की लोन राशि उपलब्ध है।
  • 90 दिन से लेकर 12 महीने तक की रिपेमेंट अवधि
  • मिनटों में पैसे आपके बैंक खाते में
  • कुछ ऐप्स पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती

Without CIBIL Score Loan App के लिए पात्रता

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 60 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है क्योंकि यह लोन केवल भारत के निवासियों के लिए ही मान्य होता है।
  • आपकी मासिक कमाई यानी इनकम कम से कम ₹10,000 होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे पहचान और पते के जरूरी दस्तावेज आपके पास होना बहुत जरूरी है।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ताकि OTP और वेरिफिकेशन जैसी प्रोसेस पूरी हो सके।
  • आपने पहले किसी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से लोन लिया है तो उसमें आप डिफाल्टर नहीं होने चाहिए यानी कि आपने समय पर भुगतान किया हो।

SBI दे रहा है ₹50,000 तक का शिशु मुद्रा लोन, यहाँ से करें अप्लाई

Without CIBIL Score Loan App 2025 Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 3 से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

Without CIBIL Score Loan App 2025 में आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से Google Play Store को खोलना है।
  • अब वहां से किसी भरोसेमंद लोन ऐप जैसे SmartCoin, KreditBee, LazyPay या MoneyTap को ढूंढकर इंस्टॉल करना है।
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद जब आप उसे खोलेंगे तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर उस पर आए OTP को डालकर वेरिफिकेशन करना है।
  • वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है जैसे आपका नाम, पता, आपकी इनकम और आप जॉब करते हैं या फिर कोई बिजनेस।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की साफ-सुथरी स्कैन कॉपी को ऐप में अपलोड करना है।
  • फिर आपको अपने बैंक अकाउंट का लेन-देन दिखाने के लिए बैंक स्टेटमेंट को भी अपलोड करना होगा जो जरूरी होता है।
  • जब सारे डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएंगे तो ऐप आपके लिए एक लोन ऑफर दिखाएगा।
  • उसके बाद Apply Now या फिर Get Loan जैसे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एक बार फिर आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे सही-सही भरना है और फिर लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना है।
  • अगर आपने सारी जानकारी ठीक दी है तो आपका लोन कुछ ही मिनटों में अप्रूव हो जाएगा और पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon