Without Cibil 7000 Mobile Loan 2025: कई बार हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है लेकिन कम सिबिल स्कोर की वजह से बैंक और अन्य फाइनेंशियल संस्थाएं लोन देने से मना कर देती हैं। ऐसे में अगर आपको ₹7000 तक का लोन चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जो बिना सिबिल स्कोर देखे भी इंस्टेंट लोन ऑफर कर रहे हैं।
अगर आप भी Without Cibil 7000 Mobile Loan की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप बिना क्रेडिट स्कोर के ₹7000 तक का लोन कैसे ले सकते हैं किन ऐप्स से लोन मिलेगा, इसके लिए पात्रता क्या होगी और कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे।
Without Cibil 7000 Mobile Loan 2025 Overview
पोस्ट का नाम | Without Cibil 7000 Mobile Loan 2025 |
लोन की राशि | ₹1000 से ₹10 लाख तक |
लोन मिलने का समय | 2 मिनट से 24 घंटे के भीतर |
क्रेडिट स्कोर | अनिवार्य नहीं |
ब्याज दर | 15% से 36% तक |
लोन अवधि | 3 महीने से 5 साल तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन (मोबाइल ऐप या वेबसाइट) |
NBFC & बैंक | RBI अप्रूव्ड NBFCs और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म |
Without Cibil 7000 Mobile Loan क्या है?
बिना सिबिल स्कोर के ₹7000 का मोबाइल लोन एक ऐसा पर्सनल लोन है, जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से बिना किसी लंबी प्रोसेस के पा सकते हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका क्रेडिट स्कोर कम है या जो पहली बार लोन ले रहे हैं। इस लोन को कई डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म और NBFCs ऑफर करते हैं।
यह लोन मुख्य रूप से स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोगों, छोटे बिजनेस करने वालों और गृहिणियों के लिए उपयोगी होता है। लोन अप्रूवल के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है और 2 मिनट के अंदर लोन अप्रूवल मिल सकता है।
2025 में SBI दे रहा है ऑनलाइन पर्सनल लोन, सिर्फ ऐसे करें आवेदन
Without Cibil 7000 Mobile Loan पर ब्याज दर
- इस लोन की ब्याज दर 15% से लेकर 36% तक हो सकती है
- प्रोसेसिंग फीस 10% या अधिकतम ₹10,000 तक हो सकती है
- यदि समय पर ईएमआई नहीं भरी तो पेनल्टी चार्ज लगेगा
- प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों पर 18% GST देना होगा
Without Cibil 7000 Mobile Loan के विशेष फायदे
- घर बैठे लोन आवेदन – सिर्फ मोबाइल से लोन अप्लाई कर सकते हैं
- फास्ट अप्रूवल – 2 मिनट से 24 घंटे के अंदर पैसा बैंक अकाउंट में
- कम सिबिल स्कोर पर भी लोन – क्रेडिट स्कोर जरूरी नहीं
- छोटी रकम से शुरूआत – ₹1000 से लेकर ₹10 लाख तक का लोन उपलब्ध
- फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन – 3 महीने से लेकर 5 साल तक की लोन अवधि
- पे लेटर और क्रेडिट लाइन ऑप्शन – जरूरत के हिसाब से अलग-अलग लोन स्कीम
लो सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा ₹50,000 का लोन, यहाँ से करें आवेदन
Without Cibil 7000 Mobile Loan के लिए पात्रता
- अगर आप बिना सिबिल स्कोर के ₹7000 का मोबाइल लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।
- सबसे पहले आपकी उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 59 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- अगर आप एक सैलरीड व्यक्ति हैं तो यह जरूरी है कि हर महीने आपकी सैलरी आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो रही हो।
- आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- इसके अलावा आपको यह भी चेक कर लेना है कि जिस ऐप के जरिए आप लोन लेना चाह रहे हैं, उसकी सर्विस आपके इलाके में उपलब्ध है या नहीं क्योंकि कुछ ऐप्स की सेवाएं हर जगह नहीं होती हैं।
Without Cibil 7000 Mobile Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर (OTP वेरीफिकेशन के लिए)
- बैंक अकाउंट डिटेल
- ईमेल आईडी
- ऑनलाइन आवेदन के समय सेल्फी अपलोड करनी होगी
- किसी-किसी लोन प्रोवाइडर को सैलरी स्लिप भी चाहिए
कहां से मिलेगा Without Cibil 7000 Mobile Loan
- MoneyTap – ₹5 लाख तक
- Simpl – ₹25,000 तक
- Mobikwik – ₹2 लाख तक
- LazyPay – ₹5 लाख तक
- Freopay – ₹8,000 तक
- Ring – ₹2 लाख तक
- RapidPaisa – ₹15,000 तक
- Privo – ₹5 लाख तक
- IND Money – ₹50,000 तक
- RupeeRedee – ₹20,000 तक
- RapidRupee – ₹25,000 तक
- CreditBee – ₹5 लाख तक
- Kissht – ₹2 लाख तक
- FairMoney – ₹60,000 तक
- TrueBalance – ₹1 लाख तक
आधार कार्ड से पाए ₹50,000 का लोन, सिर्फ ऐसे करना है आवेदन
Without Cibil 7000 Mobile Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया
- अगर आप बिना सिबिल स्कोर के ₹7000 का मोबाइल लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले जिस ऐप से लोन लेना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
- इसके बाद जब ऐप ओपन करेंगे, तो आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर करना है।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को स्कैन करके अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरना है।
- अब आपको लोन अमाउंट सिलेक्ट करना है कि आपको कितने रुपए का लोन चाहिए और फिर आवेदन को सबमिट करना है।
- जब आप लोन के लिए अप्लाई कर देंगे तो आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको वेरीफाई करना है।
- जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा लोन की पूरी राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।