Low Credit Score Loan App 2025: लो सिबिल स्कोर पर भी ₹50,000 का लोन, देखें ये खास ऐप्स

Low Credit Score Loan App 2025: कई बार ऐसा होता है कि पैसों की जरूरत अचानक से पड़ जाती है, लेकिन जब लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो पता चलता है कि हमारा क्रेडिट स्कोर कम है। अब ऐसे में दिक्कत ये होती है कि बैंक और कई फाइनेंस कंपनियां कम सिबिल स्कोर वाले लोगों को लोन देने से मना कर देती हैं।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो बैंक आपको जोखिम भरा कस्टमर मानती है और लोन देने में हिचकिचाती है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। ये ऐप्स खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं जिनका सिबिल स्कोर 600 से कम है या जिनके पास कोई गारंटर नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए बेस्ट लोन ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हम आपको ऐसे 20+ ऐप्स की लिस्ट देंगे, जो आपको ₹50,000 तक का इंस्टेंट लोन दे सकते हैं।

Low Credit Score Loan App 2025 overview

पोस्ट का नाम Low Credit Score Loan App 2025
लोन राशि₹2,000 से ₹50,000 तक
सिबिल स्कोर500+ (कुछ ऐप्स बिना CIBIL स्कोर के भी लोन देते हैं)
लोन देने वाले प्लेटफॉर्मNBFCs और डिजिटल लोन ऐप्स
ब्याज दर12% से 48% तक
लोन अवधि3 महीने से 24 महीने तक
लोन अप्रूवल समय30 मिनट से 24 घंटे के भीतर

Low Credit Score Loan App 2025 क्या है?

Low Credit Score Loan App 2025 ऐसे मोबाइल ऐप्स और NBFCs की सुविधा है जो कम सिबिल स्कोर वाले लोगों को भी आसानी से लोन देते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर 500-600 के आसपास है, तो भी आप इनमें से किसी भी ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अधिकतर बैंक 750+ CIBIL स्कोर वाले लोगों को ही लोन देते हैं, लेकिन कई डिजिटल प्लेटफॉर्म अब कम क्रेडिट स्कोर पर भी इंस्टेंट लोन देने लगे हैं। हालांकि, इन ऐप्स की ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो ये बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।

क्या 500-600 सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन मिलेगा? जल्दी देखें

Low Cibil Score Loan Interest Rate

Low CIBIL Score Loan Apps की ब्याज दर अन्य पर्सनल लोन की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं –

  • ब्याज दर – 12% से लेकर 48% तक (एप्लिकेशन और लोन राशि के अनुसार)
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 1% से 10% तक
  • लेट फीस / पेनल्टी – तय समय पर लोन न चुकाने पर अतिरिक्त शुल्क
  • GST चार्ज – ब्याज और प्रोसेसिंग फीस पर 18% तक जीएसटी लागू होता है

अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ज्यादा खराब है, तो हो सकता है कि आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज चुकाना पड़े। इसलिए, लोन लेने से पहले सभी नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें।

Low Cibil Score Loan Apps के लाभ

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो भी ये ऐप्स आपको लोन दे सकते हैं। इनके कुछ प्रमुख फायदे नीचे दिए गए हैं –

  • क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं – कम या खराब क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन मिल सकता है।
  • कोई गारंटी नहीं चाहिए – कोलेट्रल (जमानत) की जरूरत नहीं होती।
  • इंस्टेंट अप्रूवल – लोन कुछ ही मिनटों में अप्रूव हो जाता है।
  • कम डॉक्युमेंट्स – आधार और पैन कार्ड से ही लोन मिल जाता है।
  • छोटे लोन के लिए बेस्ट – ₹2,000 से ₹50,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस – लोन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, सबकुछ मोबाइल से हो जाता है।

खुशखबरी, ₹50,000 रुपये तक का तुरंत लोन, 5 मिनट में ऑनलाइन आवेदन

Low Cibil Score Loan App के लिए पात्रता

अगर आप इन ऐप्स से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी पात्रताओं को पूरा करना होगा –

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 55 वर्ष तक के लोग इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ये सभी लोन ऐप्स केवल भारत में रहने वाले लोगों के लिए ही उपलब्ध होते हैं।
  • कम से कम 500 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर होना चाहिए ।
  • आपके पास कोई स्थायी आय का स्रोत होना जरूरी है ।
  • आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए ।

Low Cibil Score Loan App Documents

लोन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे –

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • पता प्रमाण – आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी
  • आय प्रमाण – सैलरी स्लिप / बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की)
  • फोटो – 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर – OTP वेरिफिकेशन के लिए

बिना सिबिल ₹7000 का मोबाइल लोन, मिलेगा 2 मिनट में बैंक अकाउंट में

Low Cibil Score Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया

  • अगर आप Low Cibil Score Loan App से लोन लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • अगर आप Low Cibil Score Loan App से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले उस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करना है।
  • फिर ऐप को ओपन करके अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे – नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर रजिस्टर करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करना है।
  • जब आपकी KYC पूरी हो जाए, तो आपको लोन राशि चुननी है और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • अब आपको बस लोन के लिए अप्लाई करना है और अप्रूवल का इंतजार करना है।
  • जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, तो कुछ ही मिनटों या घंटों के अंदर पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Low Cibil Score Loan देने वाले ऐप्स की लिस्ट

नीचे कुछ प्रमुख लोन ऐप्स दिए गए हैं जो कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन प्रदान करते हैं –

  • PaySense
  • MoneyTap
  • Dhani
  • India Lends
  • NIRA
  • CASHe
  • Money View
  • Early Salary
  • SmartCoin
  • Home Credit
  • LazyPay
  • mPokket
  • Flex Salary
  • Bajaj Finserv
  • LoanTap
  • RupeeRedee
  • StashFin

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon