Low Credit Score Loan App 2025: लो सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा ₹50,000 का लोन, यहाँ से करें आवेदन

Low Credit Score Loan App 2025: आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनका क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से बैंक से लोन लेना लगभग नामुमकिन हो जाता है। जब भी कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है, तो बैंक सबसे पहले उसका CIBIL स्कोर चेक करता है।

अगर यह स्कोर 750 से ऊपर होता है, तो लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर 600 से नीचे है, तो बैंक लोन देने से मना कर देता है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और आपको तुरंत लोन की जरूरत है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहाँ हम आपको बताएंगे कि किन ऐप्स से लोन मिल सकता है, कितना ब्याज लगेगा, पात्रता क्या होगी और आवेदन कैसे करना है। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और बिना देर किए लोन के लिए अप्लाई करें।

Low Credit Score Loan App 2025 Overview

लोन ऐप का नामब्याज दर (प्रतिवर्ष)लोन राशिपात्रता
PaySense16% – 36%₹5,000 – ₹5 लाख21 से 60 वर्ष, मिनिमम इनकम ₹15,000
MoneyTap13% – 36%₹3,000 – ₹5 लाखसैलरीड / सेल्फ-इम्प्लॉयड
Dhani12% – 30%₹2,000 – ₹3 लाखमिनिमम इनकम ₹10,000
CASHe18% – 36%₹1,000 – ₹4 लाखसैलरीड व्यक्ति, CIBIL स्कोर मायने नहीं रखता
SmartCoin20% – 40%₹4,000 – ₹50,00018+ वर्ष, सैलरीड/सेल्फ-इम्प्लॉयड
StashFin11.99% – 29.99%₹1,000 – ₹5 लाखभारतीय नागरिक, न्यूनतम आय ₹15,000

Low Credit Score Loan App 2025 क्या है?

Low Credit Score Loan Apps वे डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जो उन लोगों को पर्सनल लोन देते हैं जिनका CIBIL स्कोर खराब है। आमतौर पर बैंक 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को ही लोन देते हैं लेकिन NBFCs और कुछ लोन ऐप्स कम सिबिल स्कोर (550-600) पर भी लोन दे देते हैं।

ये ऐप्स आपकी आय, नौकरी की स्थिति और अन्य कारकों को देखकर लोन अप्रूव करते हैं। अगर आपको पैसों की जरूरत है, लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आप इन ऐप्स के जरिए आसानी से ₹2,000 से ₹50,000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।

1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव, देखिए वरना होगा भारी नुकसान

Low Credit Score Loan App 2025 की ब्याज दरें

अगर आपका CIBIL स्कोर खराब है तो आपको बैंक की तुलना में थोड़ी ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है। आमतौर पर ये ब्याज दर 12% से 48% प्रति वर्ष तक हो सकती है।

  • न्यूनतम ब्याज दर – 12% प्रति वर्ष
  • अधिकतम ब्याज दर – 48% प्रति वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस – 2% – 5% लोन अमाउंट पर
  • लेट पेमेंट चार्ज – ₹500 – ₹2,000 (NBFC के नियमों के अनुसार)
  • फाइनेंस चार्ज – प्रति महीने 2% – 4%

Low Credit Score Loan App 2025 के लाभ

  • कम सिबिल स्कोर होने पर भी ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है।
  • सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन मिल जाता है।
  • लोन की राशि 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
  • किसी गारंटी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती।
  • प्रोसेसिंग पूरी तरह ऑनलाइन होती है, घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • कुछ ऐप्स पर No Cost EMI का विकल्प भी मिलता है।

आधार कार्ड से पाए ₹50,000 का लोन, सिर्फ ऐसे करना है आवेदन

Low Credit Score Loan App 2025 के लिए पात्रता

  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम 55 साल तक होनी चाहिए।
  • इस लोन के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आपकी मासिक आय कम से कम ₹10,000 से ₹15,000 के बीच होनी चाहिए।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर 550 या उससे ज्यादा है, तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
  • कुछ लोन ऐप्स 600+ सिबिल स्कोर की मांग भी कर सकते हैं इसलिए इसे पहले चेक कर लेना जरूरी है।
  • इस लोन को लेने के लिए आपका सैलरीड एम्प्लॉई या सेल्फ-इम्प्लॉयड (स्व-रोज़गार) होना जरूरी है।

Low Credit Score Loan App 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट (लास्ट 6 महीने का)
  • सैलरी स्लिप (सैलरीड लोगों के लिए)
  • सेल्फी फोटो (प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए)

Low Credit Score Loan App 2025 से लोन लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको लोन ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है जैसे PaySense, Dhani, MoneyTap आदि।
  • जब ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद आधार कार्ड की मदद से e-KYC वेरिफिकेशन पूरा करना है।
  • अब आपको अपनी लोन राशि चुननी है और साथ ही EMI प्लान भी सेट करना है।
  • जब आप लोन डिटेल्स सेट कर लें तो अगले स्टेप में सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना है।
  • अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो 24 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon