Instant Loan Without Credit Score: आज के समय में लोन लेना जितना ज़रूरी हो गया है, उतना ही मुश्किल भी होता जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जिनका CIBIL Score या Credit History नहीं है। अगर किसी को अचानक ₹20,000 से ₹50,000 तक की जरूरत पड़ जाए जैसे मोबाइल खरीदना हो, मेडिकल खर्च हो या फिर घर का जरूरी सामान लेना हो लेकिन जब बैंक जाते हैं तो वो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर मांगते हैं।
लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मार्केट में कई ऐसी फाइनेंस कंपनियां और ऐप्स हैं जो आपको Instant Personal Loan देती हैं वो भी बिना CIBIL Score के। यानी अगर आपका क्रेडिट स्कोर 0 है या फिर है ही नहीं, तब भी आप ₹50,000 तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं।
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना सिबिल स्कोर के ₹50,000 तक का लोन कैसे मिलेगा? इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि लोन लेने में आपको कोई दिक्कत न हो और सही जानकारी हाथ लग जाए।
Instant Loan Without Credit Score Overview
आर्टिकल का नाम | Instant Loan Without Credit Score |
लोन अमाउंट | ₹10,000 से ₹50,000 तक |
क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता | नहीं (0 सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा लोन) |
प्रमुख प्लेटफॉर्म | Finnable, MoneyTap, True Balance, KreditBee |
ब्याज दर | 18% से 36% सालाना (प्लेटफॉर्म के अनुसार अलग-अलग) |
रिपेमेंट अवधि | 3 महीने से 24 महीने तक |
प्रोसेसिंग टाइम | 1 से 6 घंटे में अप्रूवल |
Instant Loan Without Credit Score क्या है?
Instant Loan Without Credit Score का मतलब है कि आपको पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी तरह के क्रेडिट स्कोर या CIBIL रिपोर्ट की जरूरत नहीं होती। भारत में ज्यादातर बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां जब किसी को लोन देती हैं तो वो सबसे पहले उसका CIBIL स्कोर चेक करती हैं।
लेकिन अब कई ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और NBFC कंपनियां हैं जो बिना सिबिल स्कोर के भी ₹10,000 से ₹50,000 तक का लोन देती हैं। ये कंपनियां आपके क्रेडिट स्कोर पर कम और आपकी इनकम, जॉब, बैंकिंग बिहेवियर और डॉक्युमेंट्स पर ज्यादा ध्यान देती हैं। इस तरह आप जीरो सिबिल स्कोर पर भी कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लोन पा सकते हैं।
सरकार की मदद से महिलाओं को मिल रहा है कम ब्याज पर पर्सनल लोन, यहाँ से करें अप्लाई
Instant Loan Without Credit Score ब्याज दर
- इन लोन पर ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होती है
- आमतौर पर 18% से लेकर 36% सालाना तक हो सकती है
- कुछ प्लेटफॉर्म EMI और अवधि के हिसाब से फ्लेक्सिबल ब्याज भी ऑफर करते हैं
- समय पर भुगतान करने पर ब्याज में राहत मिल सकती है
Instant Loan Without Credit Score के लाभ
- बिना सिबिल स्कोर भी ₹50,000 तक का लोन मिलेगा
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जिसमें सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत है
- कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो सकता है
- इनकम और बैंकिंग ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता दी जाती है
- आप समय पर चुकता करके अपना CIBIL स्कोर भी बना सकते हैं।
उत्कर्ष लोन योजना से पाएं ₹50 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Instant Loan Without Credit Score के लिए पात्रता
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल के बीच होनी चाहिए।
- ये भी जरूरी है कि लोन के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो ।
- आपके पास कोई न कोई स्थायी आय का स्रोत होना चाहिए, चाहे आप नौकरी कर रहे हों या फिर खुद का छोटा-मोटा बिजनेस चला रहे हों.
- आपके बैंक खाते में रेगुलर ट्रांजैक्शन होते रहने चाहिए जिससे कंपनी को आपके फाइनेंशियल बिहेवियर का अंदाजा लग सके.
- कुछ लोन प्लेटफॉर्म ऐसे भी होते हैं जो लोन देने से पहले आपके पते की पुष्टि के लिए निवास प्रमाणपत्र यानी एड्रेस प्रूफ भी मांग सकते हैं.
Instant Loan Without Credit Score के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (पहचान और पते के लिए)
- पैन कार्ड (KYC और टैक्स के लिए)
- बैंक स्टेटमेंट (आय और खर्च का रिकॉर्ड)
- सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ (जॉब वालों के लिए)
- सेल्फ डिक्लेरेशन या बिजनेस प्रूफ (स्वरोजगार वाले के लिए)
₹2 लाख तक का इंस्टेंट लोन इस ऐप से पाएं, सिर्फ 5 मिनट में ऐसे करें आवेदन
Instant Loan Without Credit Score Apply कैसे करें
- सबसे पहले आपको वो लोन ऐप या प्लेटफॉर्म चुनना है जो आपको बिना सिबिल स्कोर के लोन देता हो, जैसे Finnable, KreditBee या फिर True Balance.
- फिर उसका मोबाइल ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना है ।
- इसके बाद ऐप को ओपन करके आपको एक नया अकाउंट बनाना है जिसमें मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करना होता है.
- प्रोफाइल बनाते वक्त आपसे नाम, पता, जॉब की जानकारी और मासिक इनकम जैसी जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी।
- अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की रकम और कितने महीनों में चुकाना है, ये दोनों चीजें चुननी हैं।
- फिर आगे आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट को स्कैन करके ऐप में अपलोड करना है।
- कंपनी आपकी दी गई जानकारी और दस्तावेजों को वेरिफाई करेगी जिसमें कुछ समय लग सकता है तो आपको थोड़ा इंतजार करना है।
- अगर सबकुछ सही पाया जाता है तो आपका लोन तुरंत अप्रूव हो जाएगा और तय की गई रकम सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।