आजकल की जिंदगी में पैसा कब और कैसे जरूरत पड़ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता। किसी की तबीयत खराब हो जाए, स्कूल की फीस जमा करनी हो, घर में कुछ जरूरी सामान खरीदना हो या फिर छोटा-मोटा कोई बिजनेस शुरू करना हो – हर जगह पैसों की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में जब हमारे पास सेविंग्स ना हो और बैंक में लोन के लिए जाएं, तो वहां सबसे पहले पूछा जाता है – “आपका CIBIL स्कोर क्या है?” और अगर वो स्कोर खराब हो या बिल्कुल ना हो, तो बैंक सीधा मना कर देता है।
लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब ऐसे बहुत से ऑप्शन आ चुके हैं, जहां पर आपको CIBIL स्कोर ना होने पर भी ₹50,000 तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है, वो भी कुछ ही मिनटों में। कई फाइनेंस कंपनियां और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स हैं जो अब लोन देने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर से ज्यादा आपकी ज़रूरत, आपकी इनकम और डिजिटल व्यवहार को देखकर लोन अप्रूव कर देते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपका CIBIL स्कोर जीरो है या खराब है, तब भी आप कैसे तुरंत ₹50,000 तक का लोन पा सकते हैं, कौन-कौन सी कंपनियां ये लोन देती हैं, क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कौन-कौन ले सकता है, ब्याज दर क्या है और आवेदन कैसे करना है – सारी बातें यहां आसान भाषा में बताई गई हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
Get Instant Loan Without CIBIL Score Overview
योजना का नाम | Instant Loan Without CIBIL Score |
कितना लोन मिलेगा | ₹10,000 से ₹50,000 तक |
किसे मिलेगा | नौकरीपेशा, स्वरोजगार, स्टूडेंट्स भी कुछ मामलों में |
कितना ब्याज लगेगा | 1.5% से 3% प्रतिमाह तक |
लोन देने वाले प्लेटफॉर्म्स | KreditBee, PaySense, MoneyTap, CASHe, NIRA, TrueBalance |
कितनी देर में मिलेगा लोन | कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव और ट्रांसफर |
जरूरी डॉक्यूमेंट्स | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स, इनकम प्रूफ |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से |
CIBIL स्कोर की जरूरत | नहीं |
Instant Loan Without CIBIL Score
अब बात करते हैं कि ये स्कीम या सुविधा है क्या। दरअसल, ये कोई सरकारी योजना नहीं है बल्कि कुछ प्राइवेट फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं जो बिना CIBIL स्कोर को देखे, लोगों को छोटा-मोटा लोन देती हैं। इन्हें इंस्टेंट लोन ऐप्स या डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म्स कहा जाता है।
इनका फोकस ऐसे लोगों पर होता है जो पहली बार लोन ले रहे हैं या जिनका क्रेडिट स्कोर अभी बना ही नहीं है। ये कंपनियां आपके आधार नंबर, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर, इनकम का अंदाज़ा और आपकी रीपेमेंट क्षमता को देखकर आपको छोटा लोन ऑफर करती हैं।
इसमें सबसे खास बात ये होती है कि लोन का प्रोसेस बहुत ही फास्ट होता है। मतलब कि अगर आपने सारे डॉक्यूमेंट्स ठीक से अपलोड कर दिए और सारी जानकारी सही दी, तो 10-15 मिनट के अंदर लोन अप्रूव हो सकता है और पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ सकता है।
व्यवसाय के लिए पाएं 50000 रूपये से 20 लाख तक का बिजनेस लोन
Instant Loan Without CIBIL Score ब्याज दर
अब सवाल आता है कि इस तरह के लोन पर कितना ब्याज लगता है। क्योंकि ये लोन CIBIL स्कोर के बिना दिया जा रहा है, तो इसमें थोड़ा ज्यादा ब्याज चार्ज किया जाता है।
- ब्याज दर 1.5% से 3% प्रतिमाह तक हो सकती है
- सालाना (Annual Percentage Rate) 18% से 36% तक जा सकता है
- प्रोसेसिंग फीस अलग से 2% से 4% तक ली जा सकती है
- कुछ ऐप्स में ₹100 से ₹500 तक प्लेटफॉर्म फीस भी होती है
इसलिए लोन लेने से पहले पूरी Terms and Conditions जरूर पढ़ लें ताकि बाद में कोई सरप्राइज न मिले।
Instant Loan Without CIBIL Score के लाभ
अगर आप सोच रहे हैं कि CIBIL स्कोर ना होते हुए भी लोन लेना कितना सही रहेगा, तो इसके कुछ फायदों पर भी नज़र डाल लेते हैं:
- तुरंत लोन अप्रूवल और पैसा अकाउंट में
- कोई भारी-भरकम डॉक्यूमेंटेशन नहीं
- पहली बार लोन लेकर आप अपना CIBIL स्कोर बना सकते हैं
- सिर्फ मोबाइल से ही अप्लाई कर सकते हैं, कहीं जाने की जरूरत नहीं
- EMI में भुगतान करने की सुविधा
- कुछ कंपनियां रीपेमेंट पर डिस्काउंट या कैशबैक भी देती हैं
सिर्फ 4% ब्याज पर मिलेगा 5 लाख रूपये तक लोन
Instant Loan Without CIBIL Score Eligibility
इस लोन को लेने के लिए कुछ बेसिक शर्तें होती हैं, जो इस प्रकार हैं:
- आवेदक की उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए
- आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है
- स्थायी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए
- आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए
- इनकम होनी चाहिए, चाहे वो जॉब से हो या छोटा-मोटा व्यवसाय हो
- कुछ कंपनियां छात्रों को भी लोन देती हैं, अगर उनके पास पार्ट टाइम इनकम हो
Instant Loan Without CIBIL Score के लिए जरूरी दस्तावेज
लोन के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होती है:
- आधार कार्ड (पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ)
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक या स्टेटमेंट (3 या 6 महीने का)
- सेल्फी या फोटो
- इनकम प्रूफ
- कुछ कंपनियां नौकरी का प्रूफ या ऑफिस आईडी भी मांग सकती हैं
पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के आवेदन शुरू
Instant Loan Without CIBIL Score के लिए आवेदन प्रक्रिया
अब सबसे जरूरी बात – इस लोन के लिए आवेदन कैसे करें? ये पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान है और मोबाइल से ही हो जाती है:
- सबसे पहले किसी अच्छे लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें (जैसे KreditBee, NIRA, CASHe आदि)
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद साइन अप करें और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
- उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरें – नाम, पता, इनकम, आदि
- फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें – आधार, पैन, बैंक डिटेल्स आदि
- अब लोन अमाउंट चुनें – जैसे ₹10,000, ₹30,000 या ₹50,000,आवेदन सबमिट करें
- अगर सबकुछ सही रहता है तो 10-15 मिनट में लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसा सीधे अकाउंट में आ जाएगा
- EMI का शेड्यूल और डेट्स ऐप में ही दिखाई जाती हैं, जिसे आप UPI या ऑटो डेबिट से भर सकते हैं