Hero Fincorp App Personal Loan: आज के वक्त में पैसों की जरूरत कब आ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। कभी घर में कोई इमरजेंसी आ जाती है, तो कभी किसी जरूरी काम के लिए तुरंत कैश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम सभी को कोई ऐसा तरीका चाहिए होता है जिससे बिना ज्यादा झंझट के झटपट लोन मिल जाए।
इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में आया है Hero Fincorp App जो एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जहां से आप सिर्फ कुछ मिनटों में ₹50,000 से लेकर ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है।
अगर आपकी महीने की इनकम ₹15,000 या उससे ज्यादा है तो आप इस ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इस ऐप से जुड़ी सारी बातें विस्तार से बताते हैं जैसे कि इसके फायदे, कौन अप्लाई कर सकता है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और कैसे आवेदन करना है।
Hero Fincorp App Personal Loan Overview
पोस्ट का नाम | Hero Fincorp App Personal Loan |
लोन अमाउंट | ₹50,000 से ₹3 लाख तक |
ब्याज दर | सालाना 19.75% से शुरू |
लोन अवधि | 12 महीने से 60 महीने तक |
डॉक्यूमेंट | डिजिटल KYC (आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट आदि) |
प्रोसेसिंग टाइम | अधिकतम 48 घंटे |
अप्लाई करने का तरीका | Hero Fincorp ऐप के जरिए ऑनलाइन |
न्यूनतम इनकम | ₹15,000 प्रति माह |
एप्लिकेशन प्लेटफार्म | Android Play Store |
Hero Fincorp App Personal Loan क्या है?
Hero Fincorp App एक डिजिटल लोन ऐप है, जिसकी मदद से आप बिना बैंक जाए पर्सनल लोन ले सकते हैं। ये ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें फटाफट पैसों की जरूरत होती है, लेकिन वो बैंक की लंबी प्रक्रिया से परेशान हो जाते हैं। इस ऐप के जरिए आप ₹50,000 से लेकर ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन सिर्फ कुछ स्टेप्स में ले सकते हैं।
यहां पर आपको लोन लेने के लिए कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है और न ही बहुत सारे डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं। सब कुछ डिजिटल तरीके से होता है मतलब बस अपना आधार, पैन और बैंक डिटेल्स डालनी होती हैं और कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो जाता है।
जीरो सिबिल स्कोर पर भी 50,000 का इंस्टेंट लोन, यहाँ से करें अप्लाई
Hero Fincorp App Personal Loan Interest Rate
- इस ऐप के जरिए जो लोन मिलता है, उस पर सालाना 19.75% से शुरू होने वाली ब्याज दर लगती है।
- ब्याज दर आपकी प्रोफाइल, इनकम और सिबिल स्कोर के अनुसार ऊपर-नीचे हो सकती है।
- आप जितने समय के लिए लोन लेते हैं, उतनी ही EMI और ब्याज में फर्क पड़ता है।
Hero Fincorp App Personal Loan के लाभ
- इस ऐप के जरिए आप ₹50,000 से लेकर ₹3 लाख तक का लोन ले सकते हैं, वो भी बिना किसी गारंटी के।
- इसमें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया 100% डिजिटल है जिससे समय की बचत होती है।
- यहां आपको EMI चुकाने के लिए 12 से 60 महीने तक का समय मिल जाता है।
- लोन के लिए कोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- KYC भी ऑनलाइन तरीके से पूरा किया जाता है, मतलब फिजिकल डॉक्यूमेंट की कोई झंझट नहीं।
- लोन अप्रूवल का प्रोसेस बहुत तेज है, लगभग 48 घंटे में लोन आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
Google Pay दे रहा है ₹80,000 तक, ऐसे करें आसानी से आवेदन
Hero Fincorp App Personal Loan के लिए पात्रता
- इस लोन को पाने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लोन के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
- आपके पास कोई नौकरी या खुद का बिजनेस होना चाहिए।
- अगर आप नौकरी करते हैं तो वो नौकरी कम से कम 6 महीने पुरानी होनी चाहिए।
- आपकी मासिक इनकम ₹15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपका पिछला कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए और आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Hero Fincorp App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस या निवास प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
- अगर सैलरीड हैं तो सैलरी स्लिप
- अच्छा सिबिल स्कोर
सरकार की मदद से महिलाओं को मिल रहा है कम ब्याज पर पर्सनल लोन, यहाँ से करें अप्लाई
Hero Fincorp App Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करके Hero Fincorp App सर्च करना है और ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है और OTP से वेरिफाई करना है।
- अब ऐप ओपन होने के बाद पर्सनल लोन वाले सेक्शन में जाएं और लोन अमाउंट को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद ऐप आपसे कुछ पर्सनल जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहेगा।
- अब अपना KYC प्रोसेस पूरा करें, जिसमें आधार, पैन और अन्य डिटेल्स डालनी होंगी।
- फिर आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा, जिसमें लोन की राशि भेजी जाएगी।
- अंत में डिजिटल सिग्नेचर करके सबमिट करना है।
- सबकुछ सही रहा तो 48 घंटे के अंदर पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।