70000 Loan Without Cibil Score: जीरो सिबिल स्कोर पर 70,000 रुपये का लोन, ऐसे करें आवेदन

70000 Loan Without Cibil Score: आज के डिजिटल जमाने में लोन पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। पहले जहां लोन के लिए अच्छा CIBIL स्कोर होना जरूरी था, वहीं अब कई फिनटेक कंपनियां और बैंक बिना CIBIL स्कोर के भी लोन दे रहे हैं। अगर आपका CIBIL स्कोर कम है या नहीं है तो भी आपको 70,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिना CIBIL स्कोर के 70,000 रुपये का लोन कैसे मिलेगा, किन बैंकों और फिनटेक कंपनियों से आप लोन ले सकते हैं और इसके लिए क्या पात्रता व दस्तावेज़ चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

70000 Loan Without Cibil Score Overview

पोस्ट का नाम 70000 Loan Without Cibil Score
लोन राशि10,000 से 70,000 रुपये तक
ब्याज दर12% से 24% प्रति वर्ष
लोन अवधि3 महीने से 2 साल तक
CIBIL स्कोरजरूरी नहीं (Zero CIBIL Score पर भी मिल सकता है)
प्रोसेसिंग फीस1% से 3% तक
अप्रूवल समय24 घंटे से 72 घंटे
दस्तावेजमिनिमम – आधार कार्ड, पैन कार्ड
लोन प्रकारबिना गारंटी (Unsecured Personal Loan)

बिना CIBIL स्कोर के 70,000 रुपये का लोन क्या है?

बिना CIBIL स्कोर के लोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिनका CIBIL स्कोर कम है या जिनके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। इसमें बैंक और फिनटेक कंपनियां आपकी आमदनी, नौकरी की स्थिति और अन्य डिजिटल वेरिफिकेशन के आधार पर लोन देती हैं।

₹20,000 का लोन बिना सिबिल स्कोर, जानिए कैसे मिलेगा

70000 Loan Without Cibil Score Interest Rate

बिना CIBIL स्कोर वाले लोन पर ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं क्योंकि इसमें लेंडर को ज्यादा रिस्क उठाना पड़ता है। आमतौर पर यह दर 12% से 24% प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह दर आपकी इनकम, रिपेमेंट कैपेसिटी और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करती है।

उदाहरण के लिए, अगर आप ₹70,000 का लोन 18% ब्याज दर पर 1 साल के लिए लेते हैं तो आपकी मासिक EMI लगभग ₹6,417 होगी। वहीं अगर आप 2 साल की अवधि चुनते हैं तो EMI घटकर ₹3,547 रह जाएगी। आप EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने बजट के हिसाब से सही अवधि चुन सकते हैं।

EMI कैलकुलेशन (70,000 रुपये पर)

लोन राशिलोन अवधिब्याज दरमासिक EMI
₹70,0006 महीने18%₹12,450
₹70,00012 महीने20%₹6,350
₹70,00024 महीने24%₹3,750

70000 रुपये के लोन के लाभ

  • कोई CIBIL स्कोर की जरूरत नहीं – कम या जीरो CIBIL स्कोर वालों को भी लोन मिल सकता है।
  • तेजी से लोन अप्रूवल – केवल 5 से 10 मिनट में लोन स्वीकृत हो सकता है।
  • कोई गारंटी या सिक्योरिटी नहीं – यह पूरी तरह से अनसिक्योर्ड लोन होता है।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – घर बैठे मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।
  • फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन – 3 महीने से 24 महीने तक की अवधि में भुगतान कर सकते हैं।

पाएं ₹5 लाख तक का लोन, जानिए कैसे करें KCC कार्ड के लिए आवेदन

70000 Loan Without Cibil Score के लिए पात्रता

बिना CIBIL स्कोर के लोन के लिए कुछ बेसिक पात्रता मानदंड होते हैं जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
  • आप सैलरीड या सेल्फ एम्प्लॉयड किसी भी कैटेगरी के हो सकते हैं।
  • न्यूनतम मासिक इनकम ₹15,000 होनी चाहिए और आपके नाम पर एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • कुछ लेंडर्स आपके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के लिंक होने की भी शर्त रखते हैं।
  • अगर आप इन मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

70000 रुपये के लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी
  • इनकम प्रूफ
  • सब डिजिटल अपलोड करना है।

पशुपालन के लिए सरकार दे रही लाखों का लोन, जानिए आवेदन का सबसे आसान तरीका

70000 Loan Without Cibil Score Apply

बिना CIBIL स्कोर के लोन के लिए आवेदन करना बेहद आसान है।

  • सबसे पहले आपको किसी विश्वसनीय फिनटेक ऐप या लोन प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहाँ आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी होंगी।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • फिर आपकी इनकम और एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स माँगी जाएँगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • एक बार सबमिशन हो जाने के बाद 24 से 72 घंटे के अंदर आपको लोन अप्रूवल का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

बिना CIBIL स्कोर के लोन देने वाले ऐप्स

  • Navi Loan App
  • PaySense
  • KreditBee
  • MoneyTap
  • Cashe

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon