7 Day Loan Low CIBIL: आज के समय में कई सारे लोग अपने आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं लेकिन अगर सिबिल स्कोर बेहतर हो तो बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं से लोन आसानी से मिल जाता हैं। वहीं सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन मिलना मुश्किल होता है। लेकिन आज के इस डिजिटल युग में कुछ ऐप ऐसे हैं जहां से आप 7 दिनों के अंदर कम सिबिल स्कोर पर भी 20 हजार रूपये का लोन पा सकते हैं।
इन ऐप से लोन लेने का फायदा यह है कि यहां लोन की प्रक्रिया बहुत ही जल्दी पुरा होता है और यहां बहुत ही कम दस्तावेजों में लोन की प्राप्ति हो जाती है। अगर आप भी कम सिबिल स्कोर में लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको 7 Day Loan Low CIBIL के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे, जहां आप सही ऐप का चयन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कम सिबिल स्कोर पर 7 दिन में 20 हजार रुपए का लोन मिलेगा – 7 Day Loan Low CIBIL
यह लोन एप उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका सिबिल स्कोर कम है और जिन्हे तत्काल पैसे की आवश्यकता है। अगर आप तेजी से लोन का प्रोसेस पूरा करना चाहते हैं और 7 दिनों के अंदर लोन की राशि बैंक खाते में प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लोन ऐप से लोन के लिए आवेदन पुरा कर सकते हैं।
यहां बिना गारंटी के लोन प्राप्त होता है एवं लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन होती है तो ऐसे में आप घर बैठे लोन का आवेदन पूरा कर सकते हैं। 7 दिन में लोन देने वाले ऐप में सिबिल स्कोर चेक नहीं किया जाता है। आमतौर पर लोन का अप्रूवल बैंक स्टेटमेंट, आय का स्रोत एवं पहचान पत्र पर निर्भर करता है।
ऐसे में अगर आप कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताए वित्तीय संस्थानों में किसी का चयन कर लोन का आवेदन पूरा कर सकते हैं।
खराब सिबिल पर बिना गारंटी मिलेगा 50,000 रूपये का लोन, इन 16 बेस्ट App से
7 दिन में कम सिबिल पर लोन देने वाले ऐप की सूची
7 दिन में लोन देने वाले ऐप में निम्नलिखित एप्लीकेशन नीचे है। आप यहां से 20 हजार रुपए का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- MoneyView
- KreditBee
- CASHe
- RupeeRedee
- mPokket
7 Day Loan Low CIBIL की ब्याज दर
इन ऐप से यदि आप लोन लेते हैं तो बता दे कि यहां की ब्याज दर अधिक होती है। चुकी यहां बिना गारंटी और बिना सिबिल के लोन प्राप्त होता है तो ऐसे में आपको सामान्य दरों की तुलना में यहां अत्यधिक ब्याज का भुगतान करना होगा। किस वित्तीय संस्था में आपको कितना ब्याज का भुगतान करना होगा इसकी जानकारी हमने नीचे अनुमान के तौर पर बताया है।
- MoneyView: 15% – 24% वार्षिक
- KreditBee: 18% – 26% वार्षिक
- CASHe: 20% – 28% वार्षिक
- RupeeRedee: 22% – 30% वार्षिक
- mPokket: 20% – 25% वार्षिक
7 Day Loan Low CIBIL के लाभ
- यहां 24 घंटे से लेकर 7 दिन के अंदर लोन का पुरा प्रोसेस पूरा हो जाता है।
- लोन के लिए यहां सिबिल स्कोर चेक नहीं किया जाता है।
- यहां लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन होती है तो आप मोबाइल से आवेदन पूरा कर सकते हैं।
- यहां लोन के लिए कोई भी गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है।
घर बैठे 5 मिनट में मिलेगा 5 हजार रूपये का लोन, यहां से करें आवेदन
7 Day Loan Low CIBIL के लिए पात्रता
- आवेदक का उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
- आवेदक के पास आय का स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
- इसके अलावा आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक के आधार और पैन कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
7 Day Loan Low CIBIL के लिए दस्तावेज
7 Day Loan Low CIBIL यदि आप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन में कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जैसे –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 1 लाख रुपए तक पर्सनल लोन, यहां से करे आवेदन
7 Day Loan Low CIBIL आवेदन कैसे करें?
7 Day Loan Low CIBIL आवेदन के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है। रजिस्ट्रेशन पूरी करने के बाद आपको अपनी संपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है।
इसके बाद आपको लोन की राशि का चयन करना है और फिर समय अधिक चयन करना है फिर आपको केवाईसी पूर्ण करना है और लोन के आवेदन को सबमिट करना है। लोन के आवेदन को सबमिट करने के बाद जैसे ही लोन का अप्रूवल मिलेगा लोन की राशि खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप 20 हजार रुपए का लोन लेना चाहते हैं तो बता दे कि आप ऊपर बताएं एप्लीकेशन की मदद से लोन ले सकते हैं। यह लोन उन लोगों के लिए बेहतर है जिनका क्रेडिट स्कोर कम है लेकिन जो लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इन एप्लीकेशन के सभी शर्तों एवं ब्याज दरों को ध्यान से पढ़ ले, उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन पूर्ण करें।

मेरा नाम Dilip है और में पिछले 5 साल से ब्लोगिंग के क्षेत्र में हूं। इस समय में Govtloanhelp.com जैसे बड़े प्लेटफार्म के माध्यम से आप सभी को सरकारी योजना, गवर्नमेंट लोन योजना, लोन और अन्य नवीनतम जानकारी पहुंचाने का काम कर रहा हूं।